शादी ये प्यार का अनोखा बंधन है। एक दुसरे का आदर एवं सम्मान करे। बड़े बुजुर्गो का ख्याल रखे।उनका आशीर्वाद हमारी पुन्जी है। खुले दिल से आपस मे विचार विमर्श करे। दूसरों से अपेक्षा न करते हुए त्याग की भावना रखे। जिन्दगी मे सुख के पल संजोए रखना कठिन होता है, दुःख की भरमार होती है। हर परिस्थिति में दृढ़ता से सत्य की राह चलने मे हिन्दी परम परमेश्वर साथ देता है। परमेश्वर को स्मरण करते हुए खुशी से जियो। यही कामना करता हूँ।